निधिवन से जुडी कुछ रहस्यमयी और अलौकिक कथाये – यहाँ आज भी राधा संग रास रचाते है कृष्ण

भारत में ऐसे कई स्थल है आपने आप में बहुत से कथाये / रहस्य समेटे हुए है | उनमें से ही एक है निधिवन | निधिवन वृदावन में है | यह के लोग ऐसा मानते है की आज भी श्री कृष्ण  ( shri  krishna) हर रात गोपियों के साथ यह रास लीला करते है इसी कारण से इसको दिन के समय ही खोला जाता है ओर शाम के समय] यह मंदिर बंद होता है यहा तक की पशु पश्री भी निधिवन छोड़ क्र चले जाते है |


ऐसा माना जाता है की यदि कोई भी व्यक्ति रास लीला देखने का प्रयास करता है तो वह पागल हो जाता है ऐसा यह अभी तक दो बार हो चुका है | वर्षो पहेले एक व्यक्ति ने रात में छिपकर रासलीला देखा तो | सुबह जब मंदिर का दरवाजा खुला तो वह व्यक्ति बेहोश था जब होश में आया तो उसका मानसिक संतुलन ठीक नही था क्युकी वह कृष्ण जी का बहुत बड़ा भक्त था तो मंदिर के लोगो ने उसकी मृतु के बाद उसके नाम पर एक मंदिर बनवाया | जिसका नाम पागल बाबा है |



एक ओर katha के अनुसार कहा जाता है की निधिवन में बहुत जाय्दा tulsi ke paudha है ओर कोई भी पेड़ अकेला नही है सब जोड़ो में है ऐसी मान्यता है की रात के समय ये tulsi गोपियों बन जाती है ओर सुबह फिर से tulsi | ऐसा भी माना जाता है यदि कोई व्यक्ति यह से tulsi ले जाने की कोशिश भी करता है तो वह किसी ना किसी आपदा का शिकार हो जाता है तभी यह कोई भी तुलसी को हाथ लगाने से भी डरते है 

ऐसी बहुत सी कथाये निधिवन के बारे में यदि आप कभी  वृदावन में जाए तो निधिवन में जरुर जाए |

source : mereprabhu.com

No comments:

Post a Comment

HANUMAN JAYANTI 2021

  Hanuman Jayanti  is well known once a year by the folks in the Republic of India to commemorate the birth of Hindu Lord, Hanuman. it's...