दोस्तों आज के समय में नज़र लगना (nazar lagna )कोई बड़ी बात नहीं है । और नज़र लगना एक आम समस्या बन गयी है । कई बार तो हमे पता भी नहीं होता की हमे किसी की नज़र लगी है । आज हम इस लेख में बात करेगी नज़र लगने (buri nazar lagna) की और उन से जुड़े उपायों की :
ऐसा जरूरी नहीं है की कोई बाहर वाला व्यक्ति ही हमे नजर लगाए हो सकता है कोई आपका अपना ही आपको नजर लगा रहा हो । नज़र लगने (nazar lagna) का सीधा समभंद आप के मन में चल रहे विचारो से होता है कई बार आपके मन में ऐसे विचार आएगी जो बेहद मजबूत या कभी कभी बिना किसी कारन कई क्रोध आ जाता है उस समय हम जिसे भी अच्छी या बुरी नज़र से देखते है उस पर नजर का असर हो जाता है नज़र जितनी जल्दी लगती है उतनी जल्दी उतर भी जाती है बस उस के लिए हमे कुछ उपाय करने होते है
Nazar lagne ke Tarike :
नजर लगने के लक्षण (nazar lagne ke lakshan) होत हैं जिन्हें पहचानकर आप पता लगा सकते हैं कि नजर कितनी बुरी हैया उसका कितना बुरा प्रभाव हो रहा है । इसके अलग-अलग लोगों में लक्षण इस प्रकार है नन्हे बच्चों का बार-बार रोना, उल्टी होना, डायरिया होना, नई मां का दूध एकदम सूख जाना, घर में दुधारू पशुओं का दूध सूखना, जानवर का मरना, नींद गायब हो जाना, पढ़ने वाले बच्चे का अचानक से पढ़ाई में मन ना लगना ।
No comments:
Post a Comment