दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है बुरी नज़र लगने के लक्षण उनके कारण तथा बुरी नज़र उतरने के उपाय । तो सबसे पहले बात करते है बुरी नज़र के लक्षणों की ।
तक करे ।
नज़र लगने के लक्षण - Nazar Lagne Ke Lakshan
- घर में बरकत ना होना ।
- आपके ऊपर हमेशा कर्ज़ा रहना या बिना वजह से पैसो का नुक्सान ।
- आपका या परिवार के किसी सदस्य का बार बार बीमार पड़ जाना ।
- व्यापर में नुक्सान या नौकरी के किसी तरह की परेशानी ।
- आपका काम बनते बनते रह जाना ।
नज़र लगने के कारण- Nazar Lagne ke Kaaran
- आपकी सफलता देख कर किसी की हाय या बुरी नज़र लगना।
- यदि आपने अनजाने में किसी उतरे टोटके पर गलती से पैर रख दिया हो तो भी आपको बुरी नज़र लग सकती है ।
- यदि आप अपनी सफलता या धन दौलत को लोगो के सामने अधिक उजागर करते है तो भी आपको बुरी नज़र लग सकती है ।
Nazar Suksha Kavach |
नज़र उतरने के 5 अचूक उपाय - Nazar Utarne Ke Upay
लाल मिर्ची उपाय
सात साबुत लाल मिर्ची ले । उसे पीड़ित व्यक्तिके सीर पर सात बार वार के उसे जलती हुए अग्नि में डाल दे । ऐसा लगातार तीन दिन तक करे ।तेल की बत्ती उपाय
रुई की बत्ती ले उसे सरसो के तेल में भिगोलकर उसे पीड़ित व्यक्ति के सर से पैर तक सात बार उसारकर उसे जला दे । यह आप सात दिन तक सुबह शाम करे ।निम्बू उपाय
एक निम्बू ले उसे पीड़ित के सर से पैर तक सात बार उसारकर । निम्बू को चार टुकड़ो में काट ले फिर उसे किसी सुनसान जगह या चोराहे पर जाकर रख ले । ऐसा केबल रात के समय ही करे ।दूध उपाय
आधा लीटर दूध ले उसे पीड़ित के सिर से लेकर पैर तक सात बार वार दे , फिर उस दूध को किसी काले कुत्ते को पिला दे । ऐसा लगातार तीन दिनतक करे ।
Really Nice Post & Thanks for sharing.
ReplyDeleteOflox Is The Best Website Design & Development Company In Dehradun