बुरी नज़र लगने के लछण, कारण और आसान उपाय

दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है बुरी नज़र लगने के लक्षण उनके कारण तथा बुरी नज़र उतरने के उपाय । तो सबसे पहले बात करते है बुरी नज़र के लक्षणों की ।


नज़र लगने के लक्षण - Nazar Lagne Ke Lakshan 


  • घर में बरकत ना होना ।
  • आपके ऊपर हमेशा कर्ज़ा रहना या बिना वजह से पैसो का नुक्सान ।
  • आपका या परिवार के किसी सदस्य का बार बार बीमार पड़ जाना ।
  • व्यापर में नुक्सान या नौकरी के किसी तरह की परेशानी ।
  • आपका काम बनते बनते रह जाना ।

नज़र लगने के कारण- Nazar Lagne ke Kaaran


  • आपकी सफलता देख कर किसी की हाय या बुरी नज़र लगना। 
  • यदि आपने अनजाने में किसी उतरे टोटके पर गलती से पैर रख दिया हो तो भी आपको बुरी नज़र लग सकती है ।
  • यदि आप अपनी सफलता या धन दौलत को लोगो के सामने अधिक उजागर करते है तो भी आपको बुरी नज़र लग सकती है ।

Nazar Suksha Kavach 

नज़र उतरने के 5 अचूक उपाय - Nazar Utarne Ke Upay 

लाल मिर्ची  उपाय 

सात साबुत लाल मिर्ची ले । उसे पीड़ित व्यक्तिके सीर पर सात बार वार के उसे जलती हुए अग्नि में डाल दे । ऐसा लगातार तीन दिन तक करे ।

तेल की बत्ती उपाय 

रुई की बत्ती ले उसे सरसो के तेल में भिगोलकर उसे पीड़ित व्यक्ति के सर से पैर तक सात बार उसारकर उसे जला दे । यह आप सात दिन तक  सुबह शाम करे ।

निम्बू उपाय 

एक निम्बू ले उसे पीड़ित के सर से पैर तक सात बार उसारकर  । निम्बू को चार टुकड़ो में काट ले फिर उसे किसी सुनसान जगह या चोराहे पर जाकर रख ले । ऐसा केबल रात के समय ही करे ।

दूध  उपाय 

आधा लीटर दूध ले उसे पीड़ित के सिर से लेकर पैर तक सात बार वार दे , फिर उस दूध को किसी काले कुत्ते को पिला दे । ऐसा लगातार तीन  दिन
 तक करे  ।

रोटी उपाय 

एक सरसो के तेल लगी हुए रोटी ले उसे सात बार पीड़ित के सिर से पैर तक उसारकर किसी गाय को खिला ले । ऐसा लगातार सात दिन तक करे ।

1 comment:

HANUMAN JAYANTI 2021

  Hanuman Jayanti  is well known once a year by the folks in the Republic of India to commemorate the birth of Hindu Lord, Hanuman. it's...