बहुत छोटे बच्चे बोल नही सकते। इसलिए भूख-प्यास और दर्द को रो कर बतलाते हैं। थोड़ी देर रोना बच्चे का स्वाभाविक गुण है। परंतु बच्चा अकारण रोता रहे, तो समझ लें कि किसी चपेट में आ गया है। ऐसे में केवल नजर उतारने से काम नहीं चलेगा। उससे बच्चे की मां को भी काफी परेशानी होती है। तब निम्न प्रयोग करें
- कहीं से बकरी की मींगनी ला कर बच्चे के सिरहाने रख दें। ऐसा करने से बच्चा रात भर आराम से सोएगा तथा बिना वजह उठ कर अपनी मां को परेशान नहीं करेगा।
Read Also : Nazar Utarne Ke Upay
- बालक के पालने में एक साबुत लाल मिर्च, सिंदूर, एक लोहे की कील, साबुत उड़द के सात दाने, सफेद सूती कपड़े में पोटली सी बांध कर, पालने में लटका दें। किसी की भी बुरी नजर नहीं लगेगी।
बच्चों का चिहुंकना
- बच्चे का नींद से चिहुंक कर उठना उसे डरा देता है, जिससे वह गंभीर रूप से बीमार भी हो सकता है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर, या वैद्य द्वारा उसका इलाज संभव नहीं होगा, क्योंकि ऐसी स्थिति बच्चे को डरावने स्वप्नों के आने से बनती है। ऐसी स्थिति के लिए किसी भी रविवार, अथवा मंगलवार के दिन फिटकरी का एक टुकड़ा बच्चें के सिराहने रख दें। बच्चा बुरे स्वप्नों के प्रभाव से दूर हो कर आराम से सो सकेगा न तो डरेगा, न ही चिहुंकेगा।
No comments:
Post a Comment