पूर्णिमा पर करे ये उपाय पल भर में होगा भाग्यदाय -Purnima ke Achuk Totke

दोस्तों आज हम पूर्णिमा के दिन करने वाले कुछ ऐसे टोटके बतायेगे । जिसे करने से आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होगी और आपकी सभी परेशानिया दूर हो जायगी ।

पूर्णिमा क्या है ?
purnima ke upay
Purnima Ke Totke 

सबसे पहले आपको पता होना चाहिए की पूर्णिमा वाले दिन पूरा चाँद आकाश में दिखाई देता है जिसे हम आम भाषा में फुल मून (full-moon )भी कहते है हमारे हिन्दू धर्म में यह दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन माना जाता है । पूर्णमाशी महीने में एक बार आती है आप हमारे द्वारा बताये गए उपाय करके आपने जीवन में खुशाली तथा सुख समृद्धि ला सकते हो ।

Purnima Ke Upay/ Totke -पूर्णिमा के टोटके / उपाय 

  • पूर्णिमा वाले दिन आप लोग लक्ष्मी जी को खीर का भोग लगाए । इस दिन ऐसा करने से आप को धन की प्राप्ति होगी Dhan Prpati Ke Upay ।
  • पूर्णिमा वाले दिन कोशिश करे की मॉस -मदिरा का सेवन बिकुल न करे । यदि आप ऐसा करते हो तो आपको मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । 
  • पूर्णिमा वाले दिन आप माँ लक्ष्मी जी की पूजा करे तथा माँ लक्ष्मी को ११ कौड़ी चढ़ाये । इस के साथ ही हल्दी से तिलक भी करे । ऐसा करने से धन की प्राप्ति अवश्य ही होगी ।
  • पूर्णिमा वाले दिन आप आम के पत्ते को घर के मुखिया द्वार पर लगाए । और हर पूर्णिमा के दिन इसे बदले ऐसा करने से घर में शुभता आती है।  और वास्तु दोष निवारण भी होता है ।
  • थोड़ी सी हल्दी में गंगा जल मिला कर उस से घर के मुखिया द्वार पर बनाये । ऐसा करने से जितनी भी नकारात्मक शक्तिया है वो घर से दूर चली जायगी तथा घर में सकारात्मक शक्तियों का ही वास होगा |
  • पूर्णिमा वाले दिन भगवान शिव का अभिषेक अवश्य करे और शिवलिंग पर काला तील मिला कर दूध चढ़ाये । ऐसे करने से आपकी साडी मानसिक परेशानिया दूर हो जायेगी ।
  • पूर्णिमा के दिन रात के समय चाँद की पूजा जरूर करे और चन्द्रमा को खीर का भोग अवश्य लगाए । ऐसा करने से घर में बरकत बनी रहेगी ।

Visit blogadda.com to discover Indian blogs

1 comment:

  1. सर आप बहुत अच्छा लिखते है मै आपकी Daily Reader हूँ आप हमेशा बहुत ही ज्ञान वर्धक जानकारिय शेयर करते है ...सर आपका बहुत बहुत धन्यवाद !
    All Subjects Gk Tricks by Abhishek Dubey
    Lucent सामान्य ज्ञान के सभी बिषय के Free Gk MP3 Audio में यहां से Download करें।
    FREE NCERT BOOKS
    All Subjects General Knowledge(GK) Notes in Hindi

    ReplyDelete

HANUMAN JAYANTI 2021

  Hanuman Jayanti  is well known once a year by the folks in the Republic of India to commemorate the birth of Hindu Lord, Hanuman. it's...